Schoolgirl escaped from childcatcher boko haram (छात्राओं का रेप कर बेचने वाले गैंग से बच निकली युवती,)

छात्राओं का रेप कर बेचने वाले गैंग से बच निकली युवती, पढ़िए अमीना की आपबीतीअमीना ने कहा, "अबुबकर शेकू को उसके ही एक सदस्य ने भेड़िया करार दिया। फिर उसने मुझे बाकी बंधकों से अलग होने को कहा ताकि मैं वहां से भाग सकूं।" अमीना के मुताबिक, वह सदस्य उसकी स्थानीय बोली बोल रहा था। यही वजह है कि अमीना के प्रति उसकी सहानुभूति बढ़ गई।

अमीना ने खुलासा किया है कि बोको हरम के सदस्यों ने सभी बंधक छात्राओं व उसके स्कूल के शिक्षकों को मार गिराने की धमकी दी है। उसने ये भी कहा कि आतंकी छात्राओं को हमेशा ताने व गालियां देते रहते हैं।
 
अमीना इस बात से सदमे में है कि बोको हरम के बंदूकधारियों ने उसके सामने उसकी कई साथी छात्राओं का बलात्कार किया था।
 
14 अप्रैल के उस खौफनाक पल को याद करते हुए अमीना बताती है, "करीब 11 बज रहे थे। हम गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज से सहम गए थे। हमें समझ में नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए, कहां भागें।" अमीना ने कहा, "थोड़ी ही देर में सैनिकों के वेष में टॉर्च हाथ में लिए कुछ लोग आते दिखे। हमें लगा कि वे सैनिक हैं, लेकिन हम गलत थे।" अमीना के मुताबिक, उन लोगों ने लड़कियों के यह कहकर बाहर आने को कहा कि कोई उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाएगा। अमीना ने कहा, "हम उनके साथ एक ट्रक तक पहुंचे, इतने ही देर में सभी 'अल्लाहू अकबर' चिल्लाने लगे। हमें पता चल गया कि वे बोको हरम के लोग हैं।"
 
Source:  http://www.bhaskar.com/article-ht/INT-schoolgirl-escaped-from-childcatcher-boko-haram-4610273-PHO.html?seq=1

No comments:

Post a Comment

News Headlines