अमीना ने खुलासा किया है कि बोको हरम के सदस्यों ने सभी बंधक छात्राओं
व उसके स्कूल के शिक्षकों को मार गिराने की धमकी दी है। उसने ये भी कहा कि
आतंकी छात्राओं को हमेशा ताने व गालियां देते रहते हैं।
अमीना इस बात से सदमे में है कि बोको हरम के बंदूकधारियों ने उसके सामने उसकी कई साथी छात्राओं का बलात्कार किया था।
14 अप्रैल के उस खौफनाक पल को याद करते हुए अमीना बताती है, "करीब 11 बज
रहे थे। हम गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज से सहम गए थे। हमें समझ में नहीं आ
रहा था कि क्या किया जाए, कहां भागें।" अमीना ने कहा, "थोड़ी ही देर में
सैनिकों के वेष में टॉर्च हाथ में लिए कुछ लोग आते दिखे। हमें लगा कि वे
सैनिक हैं, लेकिन हम गलत थे।" अमीना के मुताबिक, उन लोगों ने लड़कियों के
यह कहकर बाहर आने को कहा कि कोई उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाएगा। अमीना ने
कहा, "हम उनके साथ एक ट्रक तक पहुंचे, इतने ही देर में सभी 'अल्लाहू अकबर'
चिल्लाने लगे। हमें पता चल गया कि वे बोको हरम के लोग हैं।"
Source: http://www.bhaskar.com/article-ht/INT-schoolgirl-escaped-from-childcatcher-boko-haram-4610273-PHO.html?seq=1
No comments:
Post a Comment