पाकिस्तान से हर साल तकरीबन
5000 हिंदू आबादी भारत में पलायन कर रही है। इसकी एक बड़ी वजह धर्म के
आधार पर पाकिस्तान में हिंदुओं पर हमले को बताया जा रहा है। पाकिस्तान
हिंदू परिषद (पीएचसी) के संस्थापक रमेश कुमार वांकवानी के पाकिस्तानी संसद
में दिए गए बयान के हवाले से पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने लिखा है कि
पिछले दो महीनों में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में धार्मिक हमलों के ऐसे 6
मामले सामने आए हैं।
वांकवानी ने पाकिस्तानी संसद को यह भी जानकारी दी है कि सिंध प्रांत के कुछ क्षेत्रों में कुछ प्रभावशाली लोग हिंदू लड़कियों को जबरन इस्लाम कबूल करवा रहे हैं। वांकवानी ने पाकिस्तान सरकार से गुजारिश की है कि अल्पसंख्यक हिंदुओं के अधिकार को सुरक्षित रखने के साथ ऐसे प्रभावशाली लोगों पर भी कार्रवाई की जाए।
Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/world/pakistan/5000-hindus-from-pakistan-migrating-annually-to-india/articleshow/35072258.cms
वांकवानी ने पाकिस्तानी संसद को यह भी जानकारी दी है कि सिंध प्रांत के कुछ क्षेत्रों में कुछ प्रभावशाली लोग हिंदू लड़कियों को जबरन इस्लाम कबूल करवा रहे हैं। वांकवानी ने पाकिस्तान सरकार से गुजारिश की है कि अल्पसंख्यक हिंदुओं के अधिकार को सुरक्षित रखने के साथ ऐसे प्रभावशाली लोगों पर भी कार्रवाई की जाए।
Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/world/pakistan/5000-hindus-from-pakistan-migrating-annually-to-india/articleshow/35072258.cms
No comments:
Post a Comment