कानपुर. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग (INIFD) में
सोमवार को राजनेताओं की ड्रेसिंग पर वोटिंग हुई। उम्दा ड्रेसिंग सेंस पर
कराई गई वोटिंग में सभी को पछाड़ते हुए मोदी नंबर-1 ड्रेसिंग सेंस वाले
राजनेता बने। INIFD के छात्र-छात्राओं ने राहुल और अखिलेश के बजाय, मोदी का
ड्रेस डिजाइन करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।
उम्दा पहनावा को लेकर हुई वोटिंग में पुरुषों में नरेंद्र मोदी पहले, राहुल गांधी दूसरे, राजीव प्रताप रूडी तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा शशि थरूर, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव क्रमश: चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर रहें।
वहीं, बीजेपी नेता किरण खेर ने राजनीति की कई धुरंधर महिला हस्तियों
को पछाड़ते हुए बाजी मारी। इसके बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
सिंधिया दूसरे, सोनिया गांधी तीसरे स्थान पर रही। जयललिता, प्रिया दत्त, और वृंदा करात को क्रमश: चौथा, पांचवा और छठा स्थान मिला।
पूरा समाचार यहां है।
No comments:
Post a Comment