झारखंड में इस समय 12 नहीं 29 मंत्री हैं. मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री राज्य की कैबिनेट में हैं. वहीं 17 लोगों को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है. यानी झारखंड में कुल 27 मंत्री हैं, जो लालबत्ती, वाहन समेत अन्य सुविधाओं के हकदार हैं. राज्यमंत्री को वाहन, आवास समेत पीएस, रूटीन क्लर्क व आदेशपाल की सुविधा भी मिलेगी.
हाल ही में सरकार ने 17 सदस्यीय झारखंड राज्य समन्वय समिति का गठन किया है. इसके अध्यक्ष जयराम रमेश, सदस्य राजेंद्र सिंह, बीके हरिप्रसाद व विशेष आमंत्रित सदस्य हिमांशु शेखर चौधरी व विदेश सिंह को छोड़ सबको राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया हैं. जयराम रमेश केंद्र सरकार के मंत्री हैं, वहीं राजेंद्र सिंह झारखंड सरकार के मंत्री हैं. हिमांशु शेखर चौधरी व विदेश सिंह को पहले से ही मंत्री का दर्जा प्राप्त है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद को ही केवल मंत्री का दर्जा नहीं दिया गया है.
क्या-क्या सुविधा है राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त को
* वेतन-50 हजार रुपये प्रतिमाह व यात्रा भत्ता
* एक पीएस
* एक रूटीन क्लर्क
* दो आदेशपाल
* वाहन व आवास (आवास न मिलने की स्थिति में एचआरए 4600 रुपये प्रतिमाह)
पूरा समाचार यहां है।
Sources http://www.prabhatkhabar.com/news/88067-In-Jharkhand-12-of-the-29-ministers-17-people-Minister-of-State-status.html
No comments:
Post a Comment