इस खूबसूरत महारानी के थे ऐसे ऐश, अंग्रेजों ने भी नहीं की थी जिसकी कल्पना!

इस खूबसूरत महारानी के थे ऐसे ऐश, अंग्रेजों ने भी नहीं की थी जिसकी कल्पना!


इस खूबसूरत महारानी के थे ऐसे ऐश, अंग्रेजों ने भी नहीं की थी जिसकी कल्पना!


लिफ्ट की परिकल्पना भले ही पश्चिमी देशों से निकली हो। हमारे देश में भी 18वीं शताब्दी के आखिर में दरभंगा नरेश ने इसकी परिकल्पना कर ली थी।

रानी और राजमाता के गंगा स्नान की सुविधा के लिए नरेश ने उस समय चक्र (पुलि) पर चलने वाली लिफ्ट को दरभंगा महल में लगवाया था।

दरअसल रानी और राजमाता जब गंगा स्नान के लिए महल से रोज निकलती थी तो उनको सकरी गलियों से होकर आना-जाना पड़ता था।

रानी और राजमाता को आम जनता न देख पाए इसलिए महराजा रामेश्वर सिंह ने 50 फुट ऊंचे दरभंगा महल के ठीक सामने की ओर मीनार में हाथ से चलने वाली लिफ्ट बनवा दी थी।

पूरा समाचार यहां है।
Sources: http://www.bhaskar.com/article/UP-VAR-darbhanga-naresh-made-first-lift-of-india-4424179-PHO.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines