यहां हर शक्ल के दो इंसान मिलते हैं

Moscow

कहते हैं दुनिया में हर चेहरे की पांच नकल भगवान ने बनाई है। मतलब हर शक्ल के पांच लोग दुनिया में हैं। आपकी शक्ल के भी 4 और चेहरे दुनिया के किसी न किसी कोने में जरूर होंगे। यह और बात है कि आपके आसपास वह चेहरा होता नहीं तो आपको लगता है आपकी तरह केवल आप ही हैं। कभी-कभार अगर जुड़वा बच्चे पैदा हुए तो वे एक जैसे दिख जाते हैं लेकिन ज्यादातर तो ऐसा होता नहीं। सोचिए अगर किसी जगह हर शक्ल के दो इंसान मिलने लगें फिर क्या हो। शायद हर कोई संशय की स्थिति में रहे कि कौन आखिर कौन है..। अगर आप सोचते हैं कि ऐसी कोई जगह हो नहीं सकती तो आप गलत सोचते हैं। जिस जगह के बारे में हम अभी आपको बता रहे हैं वहां हर चेहरे के दो इंसान हैं। जी नहीं, वहां सिर्फ जुड़वा बच्चे पैदा नहीं होते लेकिन हां, हर किसी को अपनी शक्ल का इंसान दिख ही जाता है। मॉस्को में एक रेस्त्रां है जहां हर शक्ल के दो इंसान हैं। रेस्त्रां का नाम है ट्विन स्टार। जी हां, इस रेस्त्रां में जितने भी वेटर और कर्मचारी रखे गए हैं वे जुड़वा होते हैं। रेस्त्रां में आने वाले ग्राहकों के लिए यह एक प्रकार का मनोरंजन होता है जब वे हर शक्ल के दो इंसान देखते हैं। रेस्त्रां की मालकिन अलेक्सी खोडरकोवस्की के दिमाग में अपने आप में अनूठा इस प्रकार का रेस्त्रां खोलने का विचार कैसे आया इसकी कहानी बड़ी अनूठी है। पूरा समाचार यहां है।

Sources: http://www.jagran.com/news/oddnews-restaurant-that-only-hires-identical-twins-4110.html#NN-ZH-ART

No comments:

Post a Comment

News Headlines